Mulank Bhagyank Birth Number Destiny Number Total 3 Personality As Per Numerology

ASTRO OCCULTS
0

Astro Occults - Mulank Bhagyank Birth Number Destiny Number Total 3 Personality As Per Numerology

In numerology, those born on 3 are considered Natura-Born, Problem Solvers. They think of new ways to solve problems quickly and creatively. They look at everyday issues in a novel way because of their ability to think outside the box. The number three is a fortunate one since it represents Jupiter.


Astrooccults Mulank 3 Bhagyank 3 Birth Number 3


आप में से अधिकांश लोगों को मूलांक के बारे में पता ही होगा अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं- जिन व्यक्तिओ का जन्म किसी भी माह की 3.12.21 या 30 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 3 होगा। यदि आपका या आपके किसी जानने वाले का जन्म किसी भी माह की 3.12.21 या 30 तारीख को हुआ है तो आपको हमारा यह लेख पूरा पढ़ना चाहिए!


तो आइए चर्चा करते हैं मूलांक 3 के बारे में। मूलांक 3 का स्वामी ग्रह बृहस्पति है, जो सभी ग्रहों के गुरु हैं। मूलांक 3 वाले व्यक्ति बड़े स्वाभिमानी होते हैं। किसी के आगे झुकना इन्हें पसंद नहीं होता। ये किसी का एहसान नहीं लेना चाहते हैं। इन्हें किसी का बेवह हस्तक्षेप पसंद नहीं है। इन्हें अपनी स्वतंत्रता से समझौता करना पसंद नहीं होता। इस मूलांक वाले व्यक्ति साहसी, वीर, शक्तिशाली, अविचल, संघर्षशील, श्रमजीवी तथा कष्टों से हार न मानने वाले होते हैं। पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो में इन गुणों की झलक मिलती थी। उनका मूलांक 3 ही था। इनमें रचनात्मक क्षमता पर्याप्त मात्रा में होती है। ये जिस कार्य को ठान लेते है तो उसे करके ही छोड़ते हैं। ये इनकी महात्वाकांक्षी होते हैं। साथ ही ये अच्छे विचारक, दूरदर्शी, संभावित घटनाओ को भांप लेने वाले होते हैं। तांत्रिक चन्द्रस्वामी में इन गुणों को देखा जा सकता है।

यदि इनके कार्यक्षेत्र की बात की जाय तो मूलांक 3 वाले सेना व पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी, सचिव, राजदूत-नेता, बैंको में अधिकारी तथा धार्मिक नेता आदि बनते हैं। ये लेखक, अध्यापक, डिजायनर, सेल्समेन, प्रोफेसर भी हो सकते हैं। आमतौर पर इन्हें अपने कार्यों में दक्षदेखा गया है। ये लोग अपने कार्य में निपुण होते हैं।

यदि इनके स्वास्थ्य की बात की जाय तो इनकी जीवन शक्ति अच्छी हैं परन्तु तंत्रिका संस्थान के रोग, त्वचा सम्बंधित रोग, पीठ दर्द एवं पैरो में वात का दर्द,कटि-स्नायु शूल (sciatica) आदि रोग इन्हे परेशान कर सकते हैं।

इनके लिए मूलांक 3,6,9 वाली तारीखे ओर वृहस्पतिवार का दिन सबसे अधिक अनुकूल हैं इसके अलावा शुक्रवार व मंगलवार भी इनके लिए शुभ रहते हैं. यदि ये दिन 20 फरवरी से 20 मार्च या 21 नवम्बर से 20 दिसम्बर के बीच हो तो अत्यधिक शुभकारी होते हैं। रंगों की बात करें तो इनके लिए बैंगनी, नीला, लाल, गुलाबी रंग अनुकूल होते हैं।



Astro Occults - Mulank Bhagyank Birth Number Destiny Number Total 1 Personality / Bhavishya As Per NumerologyAstro Occults - Mulank Bhagyank Birth Number Destiny Number Total 2 Personality / Bhavishya As Per NumerologyAstro Occults - Mulank Bhagyank Birth Number Destiny Number Total 3 Personality / Bhavishya As Per NumerologyAstro Occults - Mulank Bhagyank Birth Number Destiny Number Total 4 Personality / Bhavishya As Per NumerologyAstro Occults - Mulank Bhagyank Birth Number Destiny Number Total 5 Personality / Bhavishya As Per Numerology

 
Astro Occults - Mulank Bhagyank Birth Number Destiny Number Total 6 Personality / Bhavishya As Per NumerologyAstro Occults - Mulank Bhagyank Birth Number Destiny Number Total 7 Personality / Bhavishya As Per NumerologyAstro Occults - Mulank Bhagyank Birth Number Destiny Number Total 8 Personality / Bhavishya As Per NumerologyAstro Occults - Mulank Bhagyank Birth Number Destiny Number Total 9 Personality / Bhavishya As Per Numerology


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!